Ambedkarnagar: माफिया अजय सिंह सिपाही समेत तीन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
माफिया अजय सिंह सिपाही समेत तीन अन्य के खिलाफ महरुआ थाने में षड्यंत्र रचने, हत्या के प्रयास समेत अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
स्वतंत्र प्रभात
प्राप्त जानकारी के अनुसार महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर निवासी राज किशोर सिंह उर्फ फौजी सिंह पुत्र भगवान प्रसाद सिंह का आरोप है बीते बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे टांडा वादा मार्ग पर स्थित वह अपने ईट भट्टे पर बैठा था तभी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भट्टे पर आए एवं मोटरसाइकिल खड़ी कर के पीछे बैठा व्यक्ति उनकी तरफ निशाना लगाकर फायर कर दिया परंतु गोली मिस हो गई। दोनों हड़बड़ा कर भागने लगे तभी फायर करने वाले व्यक्ति को पीड़ित ने असलहे समेत पकड़ लिया।
आरोपी छुड़ाने का जद्दोजहद करने लगा तभी तैनात दोनों सरकारी गनर राजेश एवं हेमंत कुमार द्वारा तुरंत आरोपी को असलहे के साथ दबोच लिया गया। वहीं दूसरा व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गया। फायर करने वाले व्यक्ति की पहचान जनपद सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर अंतर्गत रोटी गांव निवासी लालू यादव पुत्र हृदय राम एवं उसके साथ आए व्यक्ति का नाम मृत्युंजय यादव पुत्र संतराम यादव निवासी उपरोक्त के रूप में हुई है।
वही पीड़ित का यह भी आरोप है कि उक्त घटना थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर निवासी वर्तमान समय में फैजाबाद जेल में निरूद्ध माफिया अजय सिंह सिपाही पुत्र चंद्रभान सिंह के द्वारा कराया गया है। इसके पहले पेशी पर उनके द्वारा उसे धमकी दी गई थी क्योंकि वह 2010 में हुए बहुचर्चित पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुभाष सिंह हत्याकांड मुकदमे में अजय सिंह सिपाही के खिलाफ गवाही दिया है एवं मुकदमे की पैरवी भी कर रहा है
उक्त मुकदमे में अजय सिंह सिपाही हत्या आरोपी हैं मुकदमें की बहस जारी है एवं फैसला आने के करीब है। वही महरुआ पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर लालू यादव पुत्र हृदय राम, मृत्युंजय यादव पुत्र संतराम यादव, अजय सिंह उर्फ सिपाही पुत्र चंद्रभान सिंह के खिलाफ 307,120 बी, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
वहीं पकड़े गए आरोपी लालू यादव पुत्र हृदयराम यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया है। मुकदमे में वांछित दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।

Comment List