बॉडी बिल्डिगं एसोसियशन ने किया प्रयाग के पदक विजेताओं का सम्मान, फिट
On
स्वतंत्र प्रभात
नैनी प्रयागराज ।
इलाहाबाद बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एंड बेलफेयर एसोसिएशन की आयोजित बैठक में योग दिवस के साथ ही प्रयागराज के स्टेट व राष्ट्रीय मेडल जीते खिलाड़ियों सहित स्थानीय बॉडी बिल्डर्स को सम्मनित किया गया । सिविल लाइंस के एक रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में । जिसमे योग दिवस एवम फिट इंडिया के कार्यक्रम पर चर्चा हुई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि इस बैठक पूरे प्रयागराज के जिम से जुड़े बॉडी बिल्डर्स को योग दिवस पर फिट इंडिया का संदेश दिया गया ।
इस बैठक में प्रयागराज के सभी जिम स्वामियों / संचालको की भागीदारी हुई । कार्यकारिणी की बैठक रवि पाठक को सयुक्त सचिव , डॉ मोहम्मद हसन जैदी को कोषाध्यक्ष , चुना गया तथा एडवोकेट अरुण गुप्ता ,रवि शुक्ल, शिरीष नरायण चौधरी को अमित पुरवार मोहम्मद स्माइल को सदस्यता प्रदान की गई ।कार्यक्रम में रवि पाठक ,शरद मालवीय, अनुष्का गोस्वामी स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल सिल्वर पदक विजेता बॉडी बिल्डिंग ,वीमेन फिटनेश में स्टेट विजेता चित्रांगदा पांडये , पुरुषों मेंस्टेट बॉडीबिल्डर नागेश केशरवानी ,अदनान असलम दिव्यांग बॉडीबिल्डर अरशद खान को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज शर्मा ने की और संचालन तौकीर अहमद नजमी ने किया । कार्यक्रम में ट्रेनर दानिश, पंकज पटेल, मो हाजी असलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List