कुमारगंज पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

कुमारगंज पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपुर, अयोध्या।

महिला सशक्तिकरण के फेज 3 के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कुमारगजं पुलिस ने शुक्रवार को नगर पंचायत कुमारगंज के अकमा एवं ग्राम पंचायत चौधरीपुर में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक किया।

 मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ साइबर अपराध के प्रति  जागरूक किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

 इससे इतर शासन प्रशासन से महिला उत्थान में चल रही नीतियों कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज संजीव सिंह कांस्टेबल अभिषेक यादव शैलेंद्र शर्मा व महिला कांस्टेबल प्रियंका, सपना ने महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन 1090, यूपी–112,181,1076 आदि नंबर युक्त पैंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया।

मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया  Read More मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया 

साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें।इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel