
अध्यक्षा गरिमा बाजपेई एवम उनके पति सौरभ बाजपेई "राजा बेटा"स्वागत
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
उन्नाव आदर्श नगर पंचायत सफीपुर की अध्यक्षा गरिमा बाजपेई एवम उनके पति सौरभ बाजपेई "राजा बेटा" के का बाबूलाल चेरिटेबुल ट्रस्ट कार्यालय हरदोई~उन्नाव मार्ग
माया पैलेस पर स्वागत समारोह संस्था के अध्यक्ष पूर्व में बसपा उम्मीदवार के तौर पर चेयरमैन पद के उम्मीदवार रहे समाजसेवी बाबूलाल कनौजिया ने अपने परिवार
एवम समर्थको के साथ गर्मजोशी से स्वागत कर अभिनंदन किया...इस मौके पर चेयरमैन पुत्र देवांग बाजपेई, सराय सूबेदार पश्चिमी वार्ड के सभासद पति राजू विमल,
पूर्व सभासद राकेश विमल, सोनू श्रीवास्तव, सुनीत यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे...स्वागत से अभिभूत अध्यक्षा गरिमा बाजपेई एवम उनके पति समाजसेवी
सौरभ बाजपेई "राजा बेटा" ने आभार जताते हुए नगर के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी से सार्थक सुझाव एवम सहयोग करने की अपील की...स्वागत समारोह का संचालन लव श्रीवास्तव मोना ने किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List