ओपीडी के अंदर से बाहर तक मेडिकल स्टोर के दलाल बने मुसीबत

इमरजेंसी के बाहर अराजकता फैलते है, मरीजों से करते खींचातानी

ओपीडी के अंदर से बाहर तक मेडिकल स्टोर के दलाल बने मुसीबत

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो नसीर ख़ान

उन्नाव उमाशंकर दीक्षित जिला अस्पताल में ओपीडी में बैठकर निजी मेडिकल स्टोर के दलाल बहुत सक्रिय है। इमरजेंसी और ओपीडी में आने वाले मरीजों को खुद दवाएं लिखते है

और अपनी दुकान में भरी रिबेट के साथ दवाइयां दिलाने का लालच देकर भेजते है लेकिन डिस्काउंट के नाम पर के नाम पर कुछ नहीं मिलता है।

ओपीडी और इमरजेंसी के बाहर दलालों की अराजकता देख कर मरीजों और उनके तीमारदारों में दहशत का माहौल रहता है। यह दलाल जबरन हाथ पकड़कर मरीज व उसे तीमारदारों को रोड के बाहर ले जाते है। 

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

ओपीडी में मरीजों में दहशत

जिला अस्पताल की ओपीडी में ज्यादातर लोग गांव देहात से आते है, या तो वो ज्यादा पड़े लिखे नहीं होते या उनको अपने मरीजों को यहां भर्ती करवाना होता है।

8th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग  Read More 8th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग

आकाश, लतीफ़, आशीष ऊर्फ छोटू,जैसे दलाल लोग इन गरीब मरीजों को खुद दवायें लिखते है दवाइयों में भारी डिस्काउंट का लालच देकर ओपीडी से बाहर लाकर उनसे पैसा वसूलते है। यह अवैध वसूली काफी दिनों से मरीजों के लिए दिक्कत बनी हुई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

डॉक्टराें के कमरे में दलालों का कब्जा

आकाश, लतीफ़, आशीष ऊर्फ छोटू,जैसे दलाल ओपीडी में डॉक्टरों के बगल में बैठे रहते हैं। मरीजों को डॉक्टरों की मौजूदगी में खुद दवा लिखते है ताकि अगर कोई औचक निरिक्षण हो जाये

23_07_2021-22mrj_30_22072021_209-b-2_21855921_0117तो हैंड राईटिंग मिलान में सरकारी डाक्टरों की पकड़ न हो सके कोई पत्रकार या समाजसेवी द्वारा पूछे जाने पर ये दलाल मारपीट पर उतरु हो जाते है !

दलालों पर कार्रवाई करने से कतराते अधिकारी

सबसे हैरानी की बात कि अस्पताल मे सक्रिय मेडिकल स्टोरों के दलालों के बारे में सीएमओ व सीएमएस की जानकारी होने के बावजूद अस्पताल परिसर से ओपीडी मे मंडराते इन दलालों पर किसी प्रकार की कार्रवाई करने से कतराते है!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel