Bihar : बगहा में नगर निकाय के उप चुनाव कराए गए

नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों के असामयिक निधन के बाद बगहा नप के वार्ड नं 8 व 13 में मतदान कराए गए।

बगहा । ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

नगर निकाय चुनाव में बगहा में भी उप चुनाव कराए गए । दरअसल नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों के असामयिक निधन के बाद बगहा नप के वार्ड नं 8 व 13 में मतदान कराए गए।इसके लिए चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में भी मतदाता भारी संख्या में घरों से निकले और पहले मतदान फ़िर जलपान की तर्ज़ पर अपना वोट डाले । बताया जा रहा है कि दो वार्डो के वार्ड पार्षद पद के लिए उप चुनाव में शुक्रवार को वोटिंग कराया गया । नगर पालिका परिषद बगहा के नरैनापुर व शास्त्रीनगर में वोट डाले गए। यहां सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई । बतादें,2 वार्डों में पार्षद पद के लिए 6 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए थे। महिला व पुलिस जवानों की बूथों पर तैनाती की गई थी। बतातें चलें कि वार्ड नं 8 में 2786 मतदाता तो वार्ड नं 13 में 3593 मतदाता हैं कुल 7 बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किये गए । चुनाव के बाद 11 जून को चुनावी नतीजे आएंगे ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP