चौपारण के बनउ से एक व्यक्ति दो महीने पूर्व हुआ गायब, परिजन परेशान

चौपारण के बनउ से एक व्यक्ति दो महीने पूर्व हुआ गायब, परिजन परेशान

चौपारण के बनउ से एक व्यक्ति दो महीने पूर्व हुआ गायब, परिजन परेशान

चौपारण हजारीबाग झारखंड- मिथुन कुमार

चौपारण :

प्रखंड के ग्राम बनउ से एक व्यक्ति नाम सुरेश राणा, उम्र 50 वर्ष, 24 अप्रैल शाम करीब 6:30 बजे से लापता हो गया है, जो अब तक नहीं मिल पाया है। परिजन अपने आस-पास टोले मोहल्ले रिश्तेदारों एवं सभी पहचान के लोगों को कहकर थक हार चुके हैं पर अब तक सुरेश राणा का कोई अता पता नहीं लग पाया है।

परिजन का कहना है कि सुरेश राणा शिवाजी नगर नादेड से पुनः कारपेंटर का काम करने को बोलकर निकला था, जो आज तक घर नहीं लौटा। काफी बार हमने फोन करके संपर्क करने का भी प्रयास किया पर मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है।

सुरेश राणा के परिजनों ने चौपारण प्रखंड वासियों से निवेदन करते हुए कहा कि सुरेश राणा जहां भी दिखे आप हमें   कॉलिंग नंबर 8688944025, 9930768082 पर कॉल करके तुरंत सूचन तुरंत सूचना दें

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।     सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।