प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 650 परिवारों का जल्द पक्के आवास में रहने का सपना पूरा होगा

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर, अयोध्या। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 650 परिवारों का जल्द पक्के आवास में रहने का सपना पूरा होगा। शासन ने इस योजना के तहत संबंधित पात्रों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपए की दर से 3 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि भेज दी है।
 इस योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि का उपभोग प्रमाणपत्र विभाग को उपलब्ध कराने वालों को दूसरी किस्त भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थी को दो लाख पचास हजार रुपया तीन किस्त में मिलता है। पहले क़िस्त में पचास हजार, दूसरे किस्त में डेढ़ लाख तथा तीसरे किस्त में पचास हजार रुपया मिलता है। योजना के तहत बीत दिनों 650 पात्रों का चयन कर शासन को सूची भेज दी गई थी। गत दिवस ही संबंधित पात्रों के खाते में 50 हजार रुपए की दर से लगभग तीन करोड़ 25लाख रूपए की राशि भेज दी गयी है। पीओ ड़ूडा अयोध्या यामिनी रंजन ने बताया कि नगर पंचायत कुमारगंज में लगभग 1050 लोगों ने आवास के लिए आवेदन किए थे । नगर पंचायत के कर्मचारियों की जांच में 650 लाभार्थी पात्र पाए गए थे, पात्र सभी लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है। लेकिन ज्यादातर लाभार्थियों  की केवाईसी न होने के चलते उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिन लाभार्थियों के खाते में अभी तक पैसा नहीं पहुंचा है वे बैंक जाकर अपनी केवाईसी करा दें ताकि उनके खाते में भी आवास की प्रथम किस्त पहुंच जाएगी।

About The Author: Swatantra Prabhat UP