मानक विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण देख बिफरे एडीएम

कुमारगंज नगर पंचायत चेयरमैन विकास सिंह ने की थी शिकायत

मानक विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण देख बिफरे एडीएम

मानक विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण को दुरुस्त कराने के दिए निर्देश


निज संवाददाता
कुमारगंज [अयोध्या]

नगर पंचायत कुमारगंज में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र स्थित 13 मार्गों का 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया है। कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य मानक के अनुरूप नहीं थे। जिसकी शिकायत नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह छोटू द्वारा प्रशासन से की गई थी। 

            शिकायत पर एडीएम प्रशासन अमित सिंह कराए गए विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए बुधवार को नगर पंचायत कुमारगंज पहुंचे। उन्होंने वार्ड संख्या 2, 6, 7 व 13 में कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया जहां इंटरलॉकिंग के बीच बीच में ईट निकलवा कर गुणवत्ता को चेक किया। वार्ड संख्या 7 में चंद्रबली सिंह के मकान के सामने से चंद्रबली सिंह उर्मिला पीजी कॉलेज के बाउंड्री वाल तक 70 मीटर व गड़ियारा संपर्क मार्ग से अंगद सिंह के दरवाजे तक लगी 350 मीटर इंटरलॉकिंग मार्गों पर गुणवत्ता सही नहीं मिली। 

मानक विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण देख बिफर

               एडीएम प्रशासन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कार्य कराने वाले ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाया। उन्होंने मानक के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने कहा कि जो सड़कें मानक विहीन बनी है, ठेकेदार या तो ठीक कराएं अन्यथा की दशा में भुगतान से कटौती की जाएगी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी कुमारगंज संजय शुक्ला, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 4 नगर पंचायत के लेखाकार इरशाद मलिक अजय कुमार सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel