Bihar : नाबालिग युवती के साथ सामूहिक बलत्कार आठ गिरफ्तार
बगहा के लौकरिया थाना अंतर्गत मझौवा गांव का है मामला
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच भेजा गया
बगहा। ब्यूरो नसीम खान 'क्या'
बगहा जनपद पश्चिमी चंपारण बिहार के लौकरिया थाना अंतर्गत मझौवा गांव में एक नाबालिग युवती से आठ लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है की युवती अपने रिश्तेदार के साथ शादी समारोह में शामिल होने सुंदरपुर हरनाटांड से मझौवा जा रही थी। इसी बीच मझौआ से गुजरने वाली नहर के पास लड़की का रिश्तेदार शौच करने गया। तभी दो की संख्या में लड़के आए और लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करने लगे। लड़की के चीखने की आवाज सुन उसका रिश्तेदार आया और उन लड़कों से भीड़ गया।

पीड़ित रिश्तेदार ने बताया की जब उसने विरोध किया तो आरोपी लड़कों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी बीच छः अन्य लड़के आ गए और उसको बुरी तरीके से पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह भागकर शादी वाले घर पर पहुंचा और वहां लोगों को सारी जानकारी दी। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आरोपियों ने गन्ना के खेत में ले जाकर नाबालिग के साथ घटना को अंजाम दे दिया था। पिटाई से लड़की का रिश्तेदार का सर फट गया है और वह बुरी तरह जख्मी हो गया है।
घटना की सूचना पर रामनगर एसडीपीओ नन्द जी प्रसाद मौके पर पहुंचे हैं और पकड़े गए आरोपी मुन्ना कुमार,नरेश कुमार,सेकांता लाल महतो,रविन्द्र कुमार महतो,जीवन शर्मा,सरदार कुमार,प्रमोद कुमार और विनोद कुमार से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है की जैसे हीं लौकरियां थाना के थानाध्यक्ष को गैंगरेप मामले की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए आठों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उसके बाद एसडीपीओ पहुंचे और जांच पड़ताल अभी चल रही है।थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया की आरोपियों को हिरासत में लेकर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच भेजा जा रहा है। साथ हीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Comment List