
राजकीय पालीटेक्निक पूरनपुर में पूल कैंपस में हुआ छात्र छात्राओ का चयन
On
राजकीय पोलिटेक्निक पूरनपुर में आयोजित पूल कैंपस में अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओ का नामी गिरामी कम्पनियों में साक्षात्कार के उपरांत कंपनियो के प्रतिनिधियो द्वारा चयनित किया गया |पूल कैंपस प्लेसमेंट में राजकीय पोलिटेक्निक पीलीभीत,राजकीय पोलिटेक्निक मोहम्मदी खीरी,राजकीय पोलिटेक्निक पुवाया,राजकीय पोलिटेक्निक बहेड़ी बरेली के छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया |
मंगलवार को राजकीय पोलिटेक्निक पूरनपुर में आयोजित पूल कैंपस में सदन विकास प्राइवेट लि०,आशी इंडिया ग्लास लिमिटेड ,प्रणव विकास प्राइवेट लिमिटेड आदि नामी कम्पनियो के प्रतिनिधिओ द्वारा इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओ का साक्षात्कार कर कार्य हेतु चयनित किया गया |
पूल कैंपस प्लेसमेंट में राजकीय पोलिटेक्निक पीलीभीत,राजकीय पोलिटेक्निक मोहम्मदी खीरी,राजकीय पोलिटेक्निक पुवाया,राजकीय पोलिटेक्निक बहेड़ी बरेली के छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया |इस अवसर पर साक्षात्कार में 110 छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया |मेरकुई वेंचर प्राइवेट लि० के एचआर अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि सभी चयनित छात्र छात्राओ का जुलाई के प्रथम सप्ताह में ज्वाइन कराया जायेगा l
इस अवसर पर राजकीय पोलिटेक्निक पूरनपुर के प्रधानाचार्य यज्ञ प्रकाश आर्य,ट्रेनिंग प्लेसमेंट हेड अजय गुप्ता ,नितिन कुमार पाल ,नबी हसन सहित अन्य कालेज स्टाफ ने चयनित छात्र छात्राओ को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Oct 2023 16:39:25
पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के कई लाख कर्मचारी रविवार (1 अक्टूबर)...
अंतर्राष्ट्रीय

01 Oct 2023 17:53:00
इंटरनेशनल न्यूज़ पाकिस्तान आंतकवाद का समर्थक और आंतकियों को शरण देने वाला पाकिस्तान अब खुद इस आघ में जल रहा...
Comment List