भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने किया नेतरहाट का शैक्षणिक भ्रमण

भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने किया नेतरहाट का शैक्षणिक भ्रमण

भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने किया नेतरहाट का

संवाददाता : बरही

बरही अनुमंडल का एकमात्र डिग्री कॉलेज राम नारायण यादव मेमोरियल महाविद्यालय भूगोल विभाग के स्नातक सेमस्टर-6 के विद्यार्थियों ने दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण यात्रा के लिए नेतरहाट के लिए रवाना हुए।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विमल किशोर ने भूगोल विभाग के विभागा अध्यक्ष डॉ रामानुज कुमार के दिशा निर्देश एवं संरक्षण में स्वीकृति प्रदान किए।तत्पश्चात शनिवार की शाम महाविद्यालय के कुल 70 छात्र छात्राएं नेतरहाट के लिए प्रस्थान किए। इस बाबत भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार रामानुज ने बताया कि भूगोल विभाग के स्नातक सेमेस्टर-6 के पाठ्यक्रम में एक विषय भौगोलिक रिपोर्ट का है

जिसको पूर्ति के लिए यह यात्रा आयोजित किया गया है, यात्रा से छात्र छात्राओं को किताबी पढ़ाई एवं ज्ञान के साथ जमीन पर उतर कर प्रायोगिक कार्य करने का भी अभ्यास होता है। साथ ही ऐसे यात्राओं से विद्यार्थियों के मन में पढ़ाई के विषय में जिज्ञासा बढ़ती है जो शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है।

अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी

उक्त शैक्षणिक यात्रा भ्रमण में भूगोल के विद्यार्थी मुकेश कुमार, विक्रम कुमार, चंदन कुमार, आनंद कुमार सोनी, प्रकाश कुमार राणा, अमित कुमार, राहुल कुमार, संगीता कुमारी, गोदावरी कुमारी, सोनम कुमारी, सपना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रुखसार परवीन चंचला कुमारी, राबिया, श्वेता कुमारी मुस्कान कुमारी, काजल कुमारी, सौम्या राज, अनुराग भारती आदि कुल 70 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर Read More Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel