Bihar : त्रिवेणी कैनाल के जीर्णोद्धार के नाम पर हजारों पेड़ो की चढ़ाई गयी बली

केरई बरई में 4,लक्ष्मीपुर रामपुरवा में 3 और सेमरा में 2 हज़ार पेड़ो को काटा गया

बगहा । ब्यूरो नसीम खान 'क्या'
बगहा अंतर्गत त्रिवेणी कैनाल के जीर्णोद्धार के नाम पर नौरंगिया दरदरी पंचायत के केरई बेरई में करीब 4 हजार पेड़ों को काट दिया गया है। जबकि लक्ष्मीपुर रामपुरवा पंचायत में 3000 पेड़ों की कटाई की गई है। तो वहीं सेमरा में भी 2000 पेड़ों की कटाई की गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लिहाज़ा शिकायत पर पीओ ने जेई से जांच करवाकर सोमवार को जिला में रिपोर्ट भेजने का भरोसा दिलाते हुए पेड़ पौधों को लगाने की बात कही है। दरअसल त्रिवेणी नहर किनारे मनरेगा से लगाये गये सभी पेड़ लगातार काटे जा रहे हैं। पेड़ पौधों की रखवाली में पिछले 2 वर्षों से कार्यरत मधु देवी,रीता देवी, लाजवंती देवी,पुष्पा देवी,नगीना देवी,लालमती देवी व कुंती देवी सहित दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने बताया कि पिछले 2 सालों से इन पौधों की रखवाली कर रहे हैं। मौसम की बेरुखी, जंगली व पालतू जानवर आदि से बचाते-बचाते हम लोग खाना पीना भी भुल जाते हैं। आज पौधे बड़े हो गए तो इन्हें काटा जा रहा है। हम लोगों ने काफी गुहार लगाई मगर हमारी एक नहीं सुनी गई। नौरंगिया दरदरी के बेरई त्रिवेणी कैनाल पर हो रही सफाई के दौरान मौके पर संवेदक या जेई की उपस्थिति नहीं पाई गई। दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर मशीन अपने काम में लगे हुए थे। संवेदक का आदमी वहां मौजूद था जिसके द्वारा खुद को ड्राइवर बताते हुए अपना नाम नहीं बताया गया। पेडो के बारे में उससे पूछे जाने पर उसने कहा कि जेई साहब ने पेड़ काटने का आदेश दिया है। मामले में त्रिवेणी कैनाल के जेई चंदन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत गलत स्थानों पर पेड लगाये गए थे लिहाज़ा इन्हें काटे जा रहे हैं। जब उनसे नहर में कार्य कर रहे संवेदक एजेंसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एजेंसी का नाम मुझे पता नहीं एसडीओ या पीओ साहब से पूछें। सवाल यह है कि पेड़ गलत जगह पर लगाए जा रहे थे तो उस वक्त विभाग द्वारा आपत्ति कर सही जगह पर पौधारोपण क्यों नहीं करवाया गया। इसका जवाब शायद किसी के पास नही है मगर इतना जरूर है कि गंडक/जल संसाधन विभाग में पेड़ो को लेकर कोई संवेदना नहीं है। सरकार एक ओर एक वृक्ष सौ पुत्र समान वृक्षारोपण धर्म महान का स्लोगन देकर नारा बुलंद करती है लेकिन दूसरी ओर हजारों पेड़ पौधों की सरेआम कटाई ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं । इस मामले में नौरंगिया दरदरी के रोजगार सहायक भरत पासवान ने बताया कि पौधारोपण के समय किसी के द्वारा कोई आपत्ति नहीं की गई थी। वही इस मामले में बगहा 2 के मनरेगा पीओ संजीव राय से बात करने पर उन्होंने बताया कि पेड़ काटने की सूचना काफी दुखदाई है। नौरंगिया दरदरी के साथ लक्ष्मीपुर रमपुरवा में भी नहर पर पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं। हमारा काम है पौधा लगाना। उन्होंने कहा कि एक बार नहर की सफाई हो जाने के बाद पूनः पौधारोपण कराया जाएगा। जेई से जांच करवाकर जिला मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

About The Author: Swatantra Prabhat UP