
थाना विंध्याचल अंतर्गत अवैध खनन माफियाओं का वर्चस्व कायम
राजस्व की चोरी में संबंधित विभाग का बड़ा हाथ है
रिपोर्ट सूरज कुमार
विंध्याचल,मीरजापुर
मीरजापुर विंध्याचल। विध्य क्षेत्र के तमाम क्षेत्रों में अवैध मिट्टी की खनन की जा रही है अवैध खनन के कारण क्षेत्र के वासियों को ग्रामीण क्षेत्रों में रोड पर चलना मानो डर सा लग रहा है कहीं कोई ओवरलोड वाहनों के नीचे दब न जाय।
अवैध मिट्टी खनन के कई नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। जिसमें पर्यावरण क्षरण मिट्टी का क्षरण जल प्रदूषण और स्थानीय समुदायों के लिए स्वास्थ्य जोखिम शामिल है। इन दिनों थाना विंध्याचल अंतर्गत कई क्षेत्रों में मिट्टी खनन का कारोबार बिना किसी रोक-टोक के चल रहे हैं रात होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं बंजर भूमि में कहीं गंगा के किनारे कहीं खेतों में जेसीबी लगाकर मिट्टी खनन शुरू हो रहा है इतना ही नहीं मिट्टी ढोने के लिए सर्वाधिक कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर ट्रालीया का दुरुपयोग नियम विरुद्ध किया जा रहा है
खनन विभाग सब कुछ जानते हुए भी इसे रोकने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है जबकि पुलिस कहती है कि अवैध खनन रोकना उनका काम नहीं है मिट्टी माफिया किसी नियम कानून की परवाह किए बगैर अवैध रूप से मिट्टी खनन करने में लगे हुए हैं। थाना विंध्याचल अंतर्गत बबुरा, गोसाई पुरवा अमरावती भवानीपुर कई अन्य जगहों पर मिट्टी की कालाबाजारी जोरो शोरो पर चल रहा है। थाना विंध्याचल अंतर्गत ,बबुरा गंगा नदी के किनारे बंजर भूमि किसानों की खेतों में भी अवैध मिट्टी खनन बड़े पैमाने पर की जा रही है।
बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लादकर उन्हें व्यवसायिक उपयोग के लिए भेजा जा रहा है। लोगों का कहना है कि बिना ऑनलाइन आवेदन के ही मनमाने तरीके से मिट्टी का खनन कराया जा रहा है नियमों की अनदेखी कर मिट्टी की खुदाई की जा रही है बर्बाद हो रही सड़के राहगीर परेशान लगातार मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रॉली के आवागमन से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बुरा हाल है कई सड़कें टूट जा रही है
तो कई पर कई इंच धूल की परत जमी हुई है ऐसे में सड़क से गुजरने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ जाती है साइकिल सवार हो या बाइक सवार के कपड़ों पर धूल जम जाती है और उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List