
गोपालगंज जिले के प्रखंडों में विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में इस माह लगेगा मोबाइल लोक अदालत
उक्त मोबाइल लोक अदालत की सफलता हेतु
On
सभी प्रकार के सुलहनीय वादों एवं आपराधिक वादों का निष्पादन थावे प्रखंड परिसर में किया जाएगा।
स्वतंत्र प्रभात-
गोपालगंज जिले के प्रखंडों में मोबाइल लोक अदालत का आयोजन आगामी 14 जून से 16 जून के बीच आयोजित होगा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में जिले के विभिन्न प्रखंडों में मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया होगा।
जिसमें बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना से न्यायिक पदाधिकारीगण की टीम भाग लेगी जिले के विभिन्न प्रखंडों थावे में दिनांक 14 जून 23 को मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमे गोपालगंज, थावे, कुचायकोट, उचकागांव, माझा एवं हथुआ प्रखंड से संबंधित सभी प्रकार के सुलहनीय वादों एवं आपराधिक वादों का निष्पादन थावे प्रखंड परिसर में किया जाएगा।
पुनः अगला मोबाइल लोक अदालत दिनांक 15 जून 23 को सिधवलिया प्रखंड परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सिधवलिया, बैकुंठपुर एवं बरौली प्रखंड के वादों का निष्पादन किया जाएगा तीसरा एवं अंतिम मोबाइल लोक अदालत दिनांक 16 जून 23 को फुलवरिया प्रखंड परिसर में आयोजित किया होगा,
जिसमें भोरे, विजयीपुर, कटेया, फुलवरिया एवं पंचदेवरी प्रखंड के वादों का निष्पादन आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा उक्त कार्यक्रमों में मोबाइल लोक अदालत के साथ-साथ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
उक्त मोबाइल लोक अदालत की सफलता हेतु जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्री राकेश मालवीय के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज द्वारा गोपालगंज, थावे, कुचायकोट, उचकागांव, मांझा एवं हथुआ प्रखंडों के विभिन्न पदाधिकारीगण के साथ बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मोबाइल लोक अदालत के सफल आयोजन, वादों को चिन्हित करने आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Oct 2023 16:39:25
पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के कई लाख कर्मचारी रविवार (1 अक्टूबर)...
अंतर्राष्ट्रीय

01 Oct 2023 17:53:00
इंटरनेशनल न्यूज़ पाकिस्तान आंतकवाद का समर्थक और आंतकियों को शरण देने वाला पाकिस्तान अब खुद इस आघ में जल रहा...
Comment List