शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गंभीरता, गुणवत्तापरक व समयबद्धता के साथ करें-जिलाधिकारी

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं -जिलाधिकारी

शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गंभीरता, गुणवत्तापरक व समयबद्धता के साथ करें-जिलाधिकारी

बाराबंकी। 
 
तहसील फतेहपुर में जिलाधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी  ने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण सरकार की प्राथमिकताओं में है, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
   सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग- 109, पुलिस विभाग 12, विकास विभाग 27, विद्युत विभाग 15, खाद्य एवं रसद विभाग 24, कृषि विभाग 01, नगर पंचायत 02, समाज कल्याण विभाग 01, डूडा 01, सिचाई विभाग 01, बैंक 01, लोक निर्माण विभाग 01, चकबन्दी विभाग 02, वन विभाग 01, कुल 198 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से सम्बन्धित 14, समाज कल्याण 01. पूर्ति निरीक्षक 02 इस प्रकार कुल 17 प्रकरणो का तत्काल निस्तारण कराया गया।
 
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तत्काल करा दिया जाए किसी भी दशा में शिकायतों की पुनरावृत्ति ना की जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिनेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, डा० सचिन कुमार वर्मा उप जिलाधिकारी फतेहपुर, रघुवीर सिंह क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रावेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, , जिला कृषि अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel