कल बरही सर्वदलीय समिति द्वारा बिजैया में विशाल जनसभा का होगा आयोजन
कल बरही सर्वदलीय समिति द्वारा बिजैया में विशाल जनसभा का होगा आयोजन
महेंद्र यादव की मौत पर साजिश के तहत प्रतिनिधियों को फंसाया गया : उमाशंकर अकेला
संवाददाता : बरही
बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने बरही प्रखंड स्थित विधायक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि विजैया पंचायत में पिछले कुछ दिन पहले महेंद्र यादव की मृत्यु में लगे आरोप को निराधार बताया है।
इस संबंध में बरही सर्वदलीय समिति के लोगों द्वारा बिजैया में कल 4 जून को विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है, जहां आस-पास पंचायत के हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। विधायक उमाशंकर अकेला ने बताया कि साजिश के तहत उपप्रमुख देवलाल कुशवाहा, पूर्व जीप प्रतिनिधि मो क्यूम, पूर्व मुखिया दसरथ यादव को फंसाया गया है। वीडियोग्राफी एवं मेडिकल टीम के समक्ष हुए पोस्टमार्डम रिपोर्ट में सारी बाते स्पष्ट हो जायेगा।
प्रेसवार्ता में विधायक के अलावा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, मो असरफ अली उर्फ मो असलम, बिरेन्द्र यादव सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।
Comment List