रेलवे सुरक्षा बल ने "ऑपरेशन अमानत" के तहत 187 यात्रियों को दिलाया छूटा सामान
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
यात्री ट्रेन पकड़ने या स्टेशन से निकलने की हड़बड़ी में अपना सारा सामान भूल जाते है। रेलवे सुरक्षा बल कार्मिक ऐसे सामान को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं और उन्हें "ऑपरेशन अमानत" के तहत सही मालिकों तक पहुंचाते हैं। आरपीएफ ने वर्तमान वर्ष में अब तक (जनवरी 2023 से मई 2023 तक ) इस ऑपरेशन के तहत 187 यात्रियों को उनका छूटा सामान वापस उन तक पहुंचाया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये थी|
इसी क्रम में दिनांक 01.06.2023 को एक यात्री गाड़ी संख्या 12309 तेजस एक्स में राजेंद्र नगर पटना से कानपुर सेन्ट्रल की यात्रा कर रहे थे , यात्रा के दौरान ट्रेन के प्रयागराज स्टेशन पर पहुचने पर यात्री अपने कोच से बहार कुछ सामान लेने के लिए उतरे थे, तभी ट्रेन चल दी और यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए ,जिससे उनका सारा सामान ट्रेन में ही छूट गया |
यात्री द्वारा तत्काल इसकी सूचना रेल प्रशासन को डी गयी | जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा उक्त यात्री का सामान कानपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उतरवाया गया , बाद में यात्री द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपूर पहुच कर अपनी आईडी प्रस्तुत की गयी ।
उक्त व्यक्ति ने अपने बैग की पहचान किया। यात्री के टिकट को चेक किया तथा सही पाए जाने और संतुष्टि होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वार यात्री को बैग में रखे सामानों को चेक करवाया तथा ठीक पाए जाने उक्त दोनों बैग की ठीक-ठीक यात्री को लौटाया गया । दोनों बैग में रखे सामानों की अनुमानित कीमत लगभग ₹60,000 आंकी गई है।
Comment List