जल निकासी की समस्या को लेकर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद ग्राम प्रधान द्वारा शारदा सहायक खंड 28 अधिशासी अभियंता को दिया प्रार्थना पत्र मांगा समाधान

जल निकासी की समस्या को लेकर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद ग्राम प्रधान द्वारा शारदा सहायक खंड 28 अधिशासी अभियंता को दिया प्रार्थना पत्र मांगा समाधान

हैदरगढ़ बाराबंकी
 
नगर पंचायत हैदरगढ़ सहित पेचरुआ बीजापुर नरौली हरिपालपुर जोंधी बेहटा समेत तमाम गांव की जल निकासी के लिए बनी पेचरुआ ड्रेन की पिछले एक दशक से सफाई नहीं हुई है। जिसकी वजह से बरसात के समय लाखों की आबादी को जलभराव एवं फसलो के नष्ट हो जाने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान को लेकर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी के अलावा भटखेड़ा वार्ड के सभासद सूरज दीक्षित एवं प्रधान पेचरुआ सोनू सिंह द्वारा शारदा सहायक खंड 28 के अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग की गई है।
 
दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत सहित तमाम गांव का पानी किसी न्यायालय में झील से होते हुए गिरता है विगत कई वर्षों से ड्रेन की साफ-सफाई खुदाई ना होने से अधिक वर्षा होने पर उक्त ग्राम पंचायतों के साथ-साथ नगर पंचायत हैदरगढ़ के लिल्हौरा पूरे मितई भटखेरा सहित विभिन्न वार्डों में जलभराव हो जाता हैं। जलभराव होने से नगर पंचायत के अलावा सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में भी जलभराव हो जाता है यही नहीं जलभराव के कारण झील के आसपास स्थित खेतों में लगी फसलें अक्सर नष्ट हो जाती हैं जिससे किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ती है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel