दाऊद व हाफिज हुए अंडरग्राउंड, मोसाद की तर्ज पर पाक में मारे जा रहे है भारत के दुश्मन
INTERNATIONAL NEWS:
एक-एक कर मारे जा रहे आतंकी
6 मई को ही खालिस्तान क मांडो फोर्स के मोस्ट वांटेड अपराधी परमजीत सिंह पंजवर की लाहौर में हत्या हो गई। परमजीत सिंह जब मॉर्निग वॉक पर जा रहा था ठीक उसी वक्त बाइक सवार दो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। परमजीत सिंह पर पंजाब के इलाको में ड्रग्स की सप्लाई करने का आरोप था। देखते ही देखते पहले भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक इम्तियाज आलम उर्फ बशीर अहमद पीर, पाकिस्तान के रावलपिंडी में मौत हो जाती है। फिर 26 फरवरी को अज्ञात लोगों ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की हत्या कर दी। फरवरी में ही पाकिस्तान में एक और कश्मीरी आतंकी की हत्या की खबर आई। इस आतंकी का नाम खालिद राजा बताया गया।
आतंकियों को आखिर कौन लगा रहा ठिकाने
Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलबसवाल यह उठ रहा है कि पाकिस्तान में आखिर कौन आतंकियों को चुन चुन कर मार रहा है। भारत में मोस्ट वांटेड आतंकी पाकिस्तान में कहां छिपे किसी को नहीं पता और अब अचानक से उनकी मौत की खबर आ रही है। वैसे तो पाकिस्तान आतंकियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है। लेकिन हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान आतंकी के लिए महफूज है भी या नहीं। एक गौर करने वाली बात की हाल है भक्तों में जो आतंकी मारे गए वह भारत मे हमलों में शामिल रहे हैं।
रॉ चला रही है बड़ा ऑपरेशन!
कुछ दिन पहले ही पाक के पूर्व मेजर ने दावा किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ लाहौर में ऑपरेशन कर रही है। फारुख के मुताबिक रॉ ने पाकिस्तान में अंदर तक जड़े मजबूत कर ली है। आदिल फारुख ने कहा कि जिस तरह रॉ पाकिस्तान में अंदर घुसकर ऑपरेशन कर रहा है वो सीधे तौर पर आईएसआई चीफ नदीम अंजुम और सेना प्रमुख आसिम मुनीर का फेल्योर है। इसके साथ ही पाक के पूर्व मेजर ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीते दिनों खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह मारा गया था वो रॉ का ही एक ऑपरेशन था।

Comment List