बृज भूषण सिंह के मामले में हो रही है राजनीति : परमहंसाचार्य

बृज भूषण सिंह के मामले में हो रही है राजनीति : परमहंसाचार्य

 

सैदनपुर बाराबंकी

बृजभूषण शरण सिंह के मामले में सिर्फ राजनीति की जा रही है इन्हें राजनैतिक मोहरा बनाकर 2024 के आम चुनाव को प्रभावित करने की रणनीति तैयार की जा रही है। यह बात अयोध्या तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने तहसीलसिरौलीगौसपुर क्षेत्र के पारिजात वृक्ष के दर्शन के उपरांत पत्रकारों से कहीं ।

           उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को प्रभावित करने में खाप पंचायतें व टिकैत जुट रहे है जितने लोग वहां इकट्ठा हो रहे हैं क्या इन लोगों को दिल्ली की दलित बेटी साक्षी की निर्मम हत्या नहीं दिखाई दे रही है अभी तक किसी की संवेदनाएं नहीं आई है क्योंकि वह विशेष समुदाय से है । 

          इसमें भी इन्हें वोट का लालच दिखाई दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अपराध करने वाला कोई भी हो किसी भी धर्म से हो अपराधी अपराधी है लेकिन जो राजनीतिक भेड़िए हैं उन्हें सिर्फ सत्ता से मतलब है। बृजभूषण शरण सिंह पर जो आरोप लगे हैं मेरा कहना है कि जांच चल रही है उन्होंने स्वयं कहा है कि जांच में अगर दोषी पाया जाऊंगा तो मैं हर सजा भुगतने को तैयार हूं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel