Bihar : प्लस पोलियो अभियान के अंतिम दिन लगा नेपाल के गाईड बांध पर प्रितिरक्षण शिविर

पांच दिवसीय पल्स पोलियों अभियान 63 बच्चों को पिलाया गया पोलियो  की ड्रॉप

Bihar : प्लस पोलियो अभियान के अंतिम दिन लगा नेपाल के गाईड बांध पर प्रितिरक्षण शिविर

बोहा। ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बागहा अनुमंडल में पांच दिन प्लस पोलियो अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में प्लस पोलियो के कार्यकर्ताओ द्वारा ग्रूपों के माध्यम से भिन्न भिन्न क्षेत्रों में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। अधिकृत अधिकारी चिकित्सा डॉ. राजेश सिंह के निर्देशानुसार इंडो नेपाल सीमा नेपाल स्थित गाइड बांध क्षेत्र में समाजसेवी डैनी के सहयोग से प्रतिक्षण शिविर लगाया गया। टीम 4 नंबर के कार्यकर्ता आशा शांति देवी, सीमा देवी, पर्यवेक्षक मनीष कुमार ने अभियान के पांचवे दिन 63 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। इसी दौरान नेपाल सीमा के तहत 36 नंबर गंडक बराज फाटक के निकट नेपाल ए पी एफ मीण साईं, दिलीप लोधी, एसआई पदम पांडेय व नेपाल पुलिस एसआई प्रेम बहादुर बीस्ट के सहयोग से कार्यक्रम अबाध्य रूप से पूरा हुआ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel