उच्च शिक्षा मंत्री ने किया मेधावियों का सम्मान।
On
लखनऊ-
राजधानी लखनऊ के उत्तर क्षेत्र के छः सौ से अधिक मेधावी सम्मानित माता, पिता और गुरु को हमारी संस्कृति में देवतुल्य माना गया है।
ये तीन ही ऐसे रिश्ते हैं, जिनमें कहीं भी स्वार्थ नहीं होता। ये तीनों ही हमारे आगे निकलने की सतत कामना करते हैं।
ये बातें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहीं।
सेवा अस्पताल कैम्पस में बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज स्थित सुशीला देवी सभागार में लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 600 मेधावियों को सम्मानित किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता और शिक्षकों का अभिवादन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं अन्य परीक्षाओं में अधिक अंक प्राप्त करने में तीन फैक्टर काम करते हैं।
छात्र-छात्रा स्वयं, दूसरा विद्यालय का शिक्षक व तीसरा अभिभावक। ये तीनों जब मिलकर काम करते हैं, तब आप इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करते हैं। इसलिए हमें तीनों का जीवन भर कृतज्ञ होना चाहिए।
श्री उपाध्याय ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा था उस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नयी शिक्षा नीति के माध्यम से छात्र-छात्राओं को रोजगार के साथ ही तकनीकि एवं संस्कार से जोड़ने का काम किया।
नई शिक्षा नीति के माध्यम से हमारे गौरवशाली अतीत को धरोहर के रुप में जोड़ने के साथ ही तकनीकि के साथ भी जोड़ने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विद्यार्थियों को मोबाइल और टैबलेट देने का काम किया जिसमें पूरी दुनिया है, पूरी शिक्षा है।
कार्यक्रम संयोजक व क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने प्रेरणात्मक उद्बोधन के साथ छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। इस दौरान बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की निदेशक बिन्दू बोरा, प्राचार्या डॉ. शीला तिवारी, वत्सल बोरा, पार्षदगण सर्वश्री राघवराम तिवारी, पृथ्वी गुप्ता, मान सिंह यादव, रश्मि सिंह, स्वदेश सिंह, चन्द्रबहादुर सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, राजकुमार मौर्य, अरविंद मिश्र अंशु, रामशरण सिंह, राकेश पाण्डेय सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य , शिक्षकगण व अभिभावक मौजूद रहे।
सम्मानित होने वालों में दसवीं की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आल इण्डिया सेकेंड रैंक प्राप्त करने वाली लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज की सुहानी अग्रवाल, सेंट्रल एकेडमी के अर्पित मिश्रा, सेंट एंटोनी स्कूल के ईशान शुक्ला, बाल निकुंज इंटर कॉलेज के अंशित पटेल व अमन चंद्र गुप्ता, रानी लक्ष्मी बाई स्कूल की वैष्णवी शर्मा, ब्राइटलैंड स्कूल से सूर्यांश यादव, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल से देवांश अवस्थी, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज की यशिका शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर से लक्ष्य जौहरी, अभव्या गुप्ता, ब्राइटलैंड स्कूल की आयुषी सिंह, डॉ. एल.पी. लाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल से जय सिंह विष्णु, सिटी मांटेसरी स्कूल की आयुषी पाल, एंजेल कार्मेल इंटर कॉलेज की प्रगति साहू, संत ग्रेबियल कान्वेंट स्कूल से कृष्ण पाल, श्रीराम एकेडमी की आकांक्षा पांडेय, महर्षि विद्या मंदिर की वैष्णवी शर्मा, भगवान बक्श सिंह इंटर कॉलेज से सिद्धांत सिंह चौहान, केंद्रीय विद्यालय के सहस्य कुमार कश्यप, सैम पब्लिक स्कूल की कोमल कुमारी, शोआ फातिमा इंटर कॉलेज से अनुभूति पांडेय, राम किशोर इंटर कॉलेज की लक्ष्मी शर्मा, द ओएएफ इंटर कॉलेज के आदित्य यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के हाई स्कूल व इंटर में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थी सम्मिलित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
16 Dec 2025 11:34:50
Delhi Mumbai Expressway: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List