इच्छुक लाभार्थी योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभागीय पोर्टल पर करे आवेदन।

 
मऊ जनपद के सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषाद राज बोट योजना, एवं मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।
 
इच्छुक व्यक्ति जो लाभार्थी अंश लगाने में सक्षम एवं सहमत हो, वह विभागीय
पोर्टल https://fisheriesup.org पर दिनांक 30-05-2023 से 15-06-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि सम्बन्धित अभिलेख, शपथ पत्र, मत्स्य समृद्धि फार्म, जाति प्रमाण पत्र हस्ताक्षर, ड्राइविंग लाइसेंस आदि नियमानुसार अपलोड करना होगा।
 
लाभार्थी का चयन डिजिटल लॉटरी के सिद्धांत के आधार पर किया जायेगा। समस्त योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थियों 60 प्रतिशत तथा सामान्य एवं पिछड़ी जातियों को 40 प्रतिशत अनुदान देय है। अनुदान के अतिरिक्त शेष धनराशि लाभार्थी अंश है, जिसे लाभार्थी द्वारा स्वयं के संसाधन अथवा बैंक ऋण के माध्यम से व्यय किया जायेगा। सभी परियोजनाओं हेतु बैंक इन्डेड है। परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य विकास भवन मऊ एवं विभागीय वेबसाइड https://fisheriesup.org वेबसाइड से प्राप्त की जा सकती है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP