आम के बगीचे में सिर कूंच कर युवक की हत्या।

आम के बगीचे में सिर कूंच कर युवक की हत्या।

स्वतंत्र प्रभात 
 
प्रयागराज। 
 
 
थरवई के सिंगरामऊ गांव में आग के बगीचे की रखवाली कर रहे युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्ता की मदद से जांच की। हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा
है।
 
सिंगरामऊ गांव निवासी संतोष मिश्रा (45) के मां-बाप इस दुनिया में नहीं है। पत्नी भी उसे छोड़ चुकी है। बताया जा रहा है कि हाईवे किनारे उसकी कीमती जमीन है। संतोष समेत तीनों भाइयों का उसमें हिस्सेदारी है। दो दिन पहले ही मुम्बई में काम करने वाले संतोष के
दोनों भाई गांव आए थे। बंटवारे की बात चल रही थी। इस बीच सोमवार देर रात आम के बगीचे में सो रहे संतोश मिश्र की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई।
 
सूचना मिलने पर डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारतीय समेत अन्य पुलिस अफसर पहुंचे। पुलिस प्रॉपर्टी विवाद से लेकर घरेलू एंगल पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel