ग्रामोदय जेम्स फाउंडेशन ने मुफ्त चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
रामलाल साहनी मीरजापुर
मीरजापुर।
जिले के जिगना क्षेत्र के गौरा गांव में 28 मई को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्रामोदय जेम्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे हृदय रोग ,चर्म रोग,मधुमेह के अलावा कई रोगों के मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। कई वर्षों पहले गौरा गांव के कुछ गणमान्य लोगों के द्वारा बनाया गया
यह संगठन प्रत्येक रविवार को जनरल व स्पेशलिस्ट डाक्टरों के द्वारा निर्बल ,असहाय लोगो का निःशुल्क इलाज कराता है जिन ग्रामीणों के लिए शहर जाकर अपना इलाज करवा पाना मुश्किल होता है
उनको शहर से डॉक्टर बुलाकर इलाज करवाने से ग्रामीणों ने संगठन की प्रशंसा की ,चिकित्सा शिविर में डॉ.सच्चिदानंद मिश्रा के साथ फार्मासिस्ट विनय कुमार पाण्डेय अध्यक्ष अखिलेश सिंह अंशु, कोषाध्यक्ष जगदीश मास्टर,विनय सिंह कोटहा,संदीप सिंह,संजय पाण्डेय,विनोद सिंह फुन्नू,संजू,के साथ दर्जनों संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अगले रविवार को जनरल फिजिशियन के साथ हृदय रोग विशेषज्ञ व नेत्र चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे।
Comment List