Kushinagar : जब मासुका पहुची थाने तो बन गयी बात प्रेमी संग लगाये फेरे

तीन वर्ष से चल रहा था प्रेम ग्रंथ की कहानी

Kushinagar : जब मासुका पहुची थाने तो बन गयी बात प्रेमी संग लगाये फेरे

जटहां बाजार थाना क्षेत्र का प्रेमी तो नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की थी मासूका

कुशीनगर। जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र का एक स्वजातिया प्रेम प्रसंग का मामला पुलिस दरबार में दस्तक दी और प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए थाने में अंगद की तरह पांव जमा दी। इधर दूसरा पक्ष को भी पुलिस तलब कर ली थी। क्षेत्र से आये सम्भ्रान्त लोगों के समझाने पर दोनों पक्ष के तरफ से शादी करने की सहमति बन गयी। फिर थाना परिसर में स्थित शिव मन्दिर में रविवार देर शाम को दोनों पक्षों की उपस्थित में शादी रश्म पूरी हो गयी। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र निवासी एक युवती का प्रेम प्रसंग जटहा बाजार थाना क्षेत्र निवासी एक सजातीय रिश्तेदार युवक के साथ करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर सजातीय प्रेमी के साथ शादी करने की ठान ली। स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों और पहुचे लोगों के समझाने पर बात बन गयी और हशी खुशी से प्रेमी ने प्रेमिका से शादी करने के लिए सहमति जता दिया। मन्दिर में ही एक दूसरे के गले में माला डालकर जीवन में एक साथ जीने मरने की फेरे लगा लिए। वहा मौजूद लोगों ने वर वधू को सुखी जीवन जीने के लिए आशीर्वाद दिया। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel