Kushinagar : हृदय द्रवित : श्मशान घाट पर जली एक ही परिवार की चार चिताएं

एक बेटे ने भाई और पिता को दूसरे पिता ने पुत्र को तीसरे बेटे ने पिता को एक साथ दी मुखग्नि

Kushinagar : हृदय द्रवित : श्मशान घाट पर जली एक ही परिवार की चार चिताएं

पनियहवा नारायणी अस्मसान घाट एक साथ चार शवों की अंतिम संस्कार देख शामिल लोगों की द्रवित हृदय से आंखों से बह चली अश्रुधारा

कुशीनगर। जनपद के छितौनी नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बहोरा रामनगर गांव के खपरधिक्का टोला में बीते दिन रविवार को करीब 10 बजे दिन में हुई सेप्टिक टैंक की घटना में मरने वाले चारो व्यक्तियों के शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों द्वारा शव को गंडक नदी के पनियहवा स्थित नारायणी घाट पर शाम को लाया गया।

IMG-20230529-WA0047

यहां सजाई गई चार चिताओं पर इन सभी का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। नंदू कुशवाहा, नितेश कुशवाहा, दिनेश और आनंद के शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन पनियहवा लेकर पहुंचे, यहां शाम को उनके शवों का अंतिम संस्कार किया गया।बेहद दुखदायी घटी घटना को सोच कर जब मुखग्नि देने का दौर चला तो जीवन के अंतिम बारात में शामिल लोगों की आँखों में आँसू रुक नही पायी। बता दे कि नंदू कुमार व नितेश कुमार पिता-पुत्र थे। नंदू कुमार के बेटे तथा नितेश के भाई प्रदीप ने दोनों की चिताओं को मुखाग्नि दी। वहीं, आनंद की चिता को उनके पिता इंदल तथा दिनेश के शव को उनके बेटे धीरज ने दी। 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।