जिलाधिकारी ने अपने हाथों से 0-5 साल के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर "पोलियो अभियान" का किया शुभारंभ

जनपद के सभी पोलियो बूथों पर 0-5 साल के बच्चों को पिलाई गई पोलियो रोधी खुराक

जिलाधिकारी ने अपने हाथों से 0-5 साल के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर

 

भदोही 


जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा प्राथमिक विद्यालय भुसौला विकास खण्ड ज्ञानपुर में अपने हाथों से बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर "पोलियो अभियान" का    शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से पोलियो बूथ प्रा०वि० बनकट एवं जच्चा-बच्चा केन्द्र देवनाथपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बूथ पर समस्त नियुक्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने विकासखंड डीग के कंपोजिट विद्यालय केवटाही, प्राथमिक विद्यालय मझगवां व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा में बच्चों को पोलियो खुराक पिलाते हुए जनमानस को जागरूक किया।

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

जनपद में 0-5 साल तक के बच्चों की संख्या-278039 के सापेक्ष 129256 (46.49 प्रतिशत) बच्चों को पोलियो ड्राप पिलया गया। प्रथम दिवस पोलियो बूथ की संख्या- 1633 के सापेक्ष शतप्रतिशत बूथ आयोजित किये गये।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया है कि सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का लाभ उठायें एवं पल्स पोलियो ड्राप 0-5 वर्ष तक के बच्चों को शतप्रतिशत पिलाने में सहयोग करें।

कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा Read More कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel