सीमा पार करने वालों का डॉग्स द्वारा ली जा रही संघन तलाशी

सीमा पार करने वालों का डॉग्स द्वारा ली जा रही संघन तलाशी

सीमा पार करने वालों का डॉग्स द्वारा ली जा रही संघन तलाशी जरवा /बलरामपुर भारत नेपाल सीमा कोयलाबास पर सुरक्षा की दृष्टि में तैनात एसएसबी जवानों द्वारा आवागमन करने वालों को रोककर किया जा रहा सघन तलाशी। वही डॉग्स के मदद से आवागमन कर रहे पैदल दो पहिया व चार पहिया वाहन की डिग्रियों व बैग की सघन तलाशी लेने के उपरांत ही उन्हें सीमा के अंदर प्रवेश होने दिया जा रहा है 9 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कोयलाबास कंपनी कमांडर बलदेव सिंह के नेतृत्व में बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने सुरक्षा की दृष्टिगत सीमा में प्रवेश करने से पहले दो पहिया चार पहिया वाहन एवं पैदल आवागमन करने वालों को रोककर डॉगस की सहायता से तलाशी लेने के उपरांत उनकी आईडी प्रोफ सहित अन्य जानकारी लेने के बाद उन्हें प्रवेश मिल पा रहा है।सुरक्षा की दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात एएसआई विनोद कुमार शर्मा,एचसी वी सम्भू आचार्य, सैय्यद अंसारी,सीटी जीडी पवन कुमार,एमसीटी एश्वरीका दास,महिला कांस्टेबल अमृता कुमारी विनोद कुमार अन्य जवान उपस्थित रहे। *संवाददाता आमिर खान*

सीमा पार करने वालों का डॉग्स द्वारा ली जा रही संघन तलाशी

जरवा /बलरामपुर


भारत नेपाल सीमा कोयलाबास पर सुरक्षा की दृष्टि में तैनात एसएसबी जवानों द्वारा आवागमन करने वालों को रोककर किया जा रहा सघन तलाशी।

वही डॉग्स के मदद से आवागमन कर रहे पैदल दो पहिया व चार पहिया वाहन की डिग्रियों व बैग की सघन तलाशी लेने के उपरांत ही उन्हें सीमा के अंदर प्रवेश होने दिया जा रहा है 9 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कोयलाबास कंपनी कमांडर बलदेव सिंह के नेतृत्व में बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने सुरक्षा की दृष्टिगत सीमा में प्रवेश करने से पहले दो पहिया चार पहिया वाहन एवं पैदल आवागमन करने वालों को रोककर डॉगस की सहायता से तलाशी लेने के उपरांत उनकी आईडी प्रोफ सहित अन्य जानकारी लेने के बाद उन्हें प्रवेश मिल पा रहा है।

सुरक्षा की दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात एएसआई विनोद कुमार शर्मा,एचसी वी सम्भू आचार्य, सैय्यद अंसारी,सीटी जीडी पवन कुमार,एमसीटी एश्वरीका दास,महिला कांस्टेबल अमृता कुमारी विनोद कुमार अन्य जवान उपस्थित रहे।


Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel