कुशीनगर : सीएमओ ने तीन वर्ष की खुशी को पोलियों ड्रॉप पिलाकर अभियान को लगाया ड्रॉप

1553 बूथों और 55 ट्रांजिट टीमो द्वारा दवा पिलाई जा रही 

कुशीनगर  : सीएमओ ने तीन वर्ष की खुशी को पोलियों ड्रॉप पिलाकर अभियान को लगाया ड्रॉप

28 मई से 02 जून तक चलेगी अभियान

कुशीनगर। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश पटारिया द्वारा आज रविवार को जिला अस्पताल के एम सी एच विंग से जनपद में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 03 साल की खुशी को दवा पिला कर किया गया। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिलीप, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय,यूनिसेफ से शाहबाज मिनहाज, यु एन डी पी से सत्य प्रकाश द्विवेदी, डब्लू एच ओ से विनय यादव, पीयूष, पुनीता सुमन और बिंदु देवी, स्काउट से बंका और अन्य बच्चे, अन्य कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

IMG-20230528-WA0100

आज कुल 1553 बूथों और 55 ट्रांजिट टीमो द्वारा दवा पिलाई जा रही है।कल से घर घर जा कर टीमो द्वारा दवा पिलाया जाएगा। जनपद में लगभग 06 लाख बच्चो को पूरे अभियान के दौरान दवा पिलाने का लक्ष्य है। 29 मई से 02 जून तक घर घर अभियान चलेगा। 05 जून को टीम घरों पर जा के पुनः उन बच्चो को दवा पिलाने का प्रयास करेगी जो बच्चे 28 मई से 02 जून तक चले अभियान में दवा पीने से वंचित रह गए थे। अभियान के दौरान ईंट भठ्ठो पर 24 मोबाइल टीम द्वारा दवा पिलाई जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel