अधेड़ का गांव के बाहर मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

अधेड़ का गांव के बाहर मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सरेनी (रायबरेली)!

बुधवार को घर से निकले अधेड़ का शव गांव से 2 किलोमीटर दूर गुरुवार को सरांय बैरिहाखेड़ा गांव में पेड़ के नीचे पड़ा मिला!इससे परिजनों में कोहराम मच गया!पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!थाना क्षेत्र के सगरा मजरे तेजगांव के रहने वाले रामनाथ उम्र 50 वर्ष पुत्र बुद्धि लाल अपनी ससुराल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनकापुर गांव में करीब 20 साल से रह रहे थे!

उनके भतीजे शिवसागर ने बताया कि बुधवार कि सुबह समय करीब 8:00 बजे वह घर से निकले थे और जब रात तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी!गुरूवार को राहगीरों ने सरांय बैरिहाखेड़ा गांव के पास सड़क किनारे एक शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी,

लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही रामनाथ के परिजन पहुंच गए!इस बीच पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!घटना से मृतक की पत्नी केशनवती,बेटे दीपक,प्रदीप, दिलीप,पवन व बेटी अंजली व नंदिनी का रो-रोकर बुरा हाल है!वहीं कोतवाल हरिकेश सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तस्वीर साफ हो जाएगी!

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel