हैदर गढ़ स्टेशन पर नहीं हुआ ट्रेनों का ठहराव तो होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन --रामचन्दर सिंह 

 हैदर गढ़ स्टेशन पर नहीं हुआ ट्रेनों का ठहराव तो होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन --रामचन्दर सिंह 

 

हैदरगढ बाराबकी -


गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी संगठन के रास्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रामचंद्र सिंह की अगुवई मे कई दर्जन पदअधिकारी व कार्यकर्ता हैदरगढ स्टेशन पर जाकर उपजिलाअधिकारी व स्टेशन मास्टर को मांग पत्र सौपते हुए डीआरएम से ट्रेन ठहराव सुनिश्चित कराये जाने की माँग की ।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने कहा की पिछले कई वर्षों से रेलवे स्टेशन हैदर गढ़ पर ट्रेन का ठहराव ना होने से स्थानीय लोगो काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है सफर करने के दौरान यात्रियो को लखनऊ या निहालगढ़ जाना पड़ता है जिससे उनका समय व धन दोनों ही बर्बाद होता है । स्थानीय विधायक, सांसद से लेकर कई संगठन के अन्य लोग भी रेलवे विभाग के अधिकारियो को समस्या से अवगत करा चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।

IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम

 इसके पहले हमारे संगठन के द्वारा भी धरना प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सौंपा गया था जिसके बाद अधिकारियों ने जल्द ही इस पर विचार करते हुए निस्तारण करने का आश्वासन दिया था लेकिन अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिला और न ही ट्रेन के ठहराव को ही सुनिश्चित कराया जा सका । उन्होने कहा की एक बार फिर रेलवे विभाग के अधिकारियो को मांग पत्र देकर अनुरोध किया जा रहा है यदि अति शीघ्र इस पर विचार करते हुए कोई निर्णय नही लिया गया हम लोग चुप नही बैठेगे

Kal Ka Rashifal: कल 15 नवंबर को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अपना भविष्यफल  Read More Kal Ka Rashifal: कल 15 नवंबर को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अपना भविष्यफल

 अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करते हुए जन अन्दोलन किया जायेगा यदि चक्का जाम करने की नौबत आयेगी उससे भी पीछे नही हटेगे ।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी । इस मौके पर जिला महासचिव विधि चन्द यादव , रेनु दुबे ब्लाक अध्यक्ष , राखी धीमान, बेचा लाल रावत , हरिनाम रावत , दिनेश रावत , अनुराग शुक्ला , सुनीता कनौजिया , प्रिन्स सिंह , नन्हू रावत, विन्ध्या बक्स सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।n

Gold Silver Price: सोने के भाव में तेजी, चांदी के रेट में गिरावट, चेक करें ताजा रेट्स  Read More Gold Silver Price: सोने के भाव में तेजी, चांदी के रेट में गिरावट, चेक करें ताजा रेट्स

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel