डीआईजी साहब नहीं आये कोपागंज थाने का मुआयना करने  सारी व्यवस्था रह गई धरी की धरी

डीआईजी साहब नहीं आये कोपागंज थाने का मुआयना करने  सारी व्यवस्था रह गई धरी की धरी

 मऊ 

जनपद के कोपागंज  थाने का  मुआयना गुरुवार को डीआईजी के द्वारा होने वाला था लेकिन किसी कारणवश  स्थगित होने के चलते सारी की सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गई। पिछले दो हफ्ते से डीआईजी के द्वारा मुआयना किए जाने को लेकर पुलिस कर्मी दिन रात एक कर थाने को चमकाने में जुटे रहें।‌‌‌

 पुलिस कर्मियों के साथ थाना प्रभारी खुद साफ सफाई और थाने के जर्जर हो चुके आवासीय भवनों की मरम्मत कार्य में जुटें रहे। पूराने जर्जर बैरक तोड़कर थाना प्रांगण बड़ा कर दिए जाने से और भी थाने की बेहतर स्थिति बन गई। डीआईजी द्वारा मुआयना को लेकर एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक खुद थाने का निरीक्षण कर कमियों को देखा था और समय रहते कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया था।‌‌

 सुबह होते ही थाने को टेंट पंडाल और फूलों से दुल्हन की तरह सजा दिया गया। लेकिन जैसे ही डीआईजी के न आने की सुचना स्थगित होने की जानकारी पुलिस कर्मियों को हुई तो  आश्चर्य चकित रह गए। बहरहाल पिछले दो हफ्तों में डीआईजी द्वारा मुआयना को लेकर थाने को चमकाने की कवायद के बाद मुआयना स्थगित होने से पुलिस कर्मी काफी राहत की सांस ले रहे हैं।‌

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel