26 मई को चेयरमैन एवं सभासदों को एसडीएम पद एवं गोपनीयता की दिलाएंगे शपथ, जून में होगी बोर्ड की पहली बैठक

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर, अयोध्या।नगर पंचायत की चुनी गई सरकार के प्रतिनिधियों को 26 मई को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण करने के बाद 23 जून तक बोर्ड की बैठक कर कार्य योजना शासन को भेजनी होगी। बोर्ड बैठक के बाद ही बोर्ड का गठन व कार्यकाल शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। नगर पंचायत के चेयरमैन व सभासदों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रशासन स्तर से नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। मिल्कीपुर तहसील के नवसृजित नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को होगा। स्थानीय नगर पंचायत चुनाव में पहली बार सपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी विकास सिंह छोटू ने निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार उपाध्याय को 1267 मतों से हराकर निर्वाचित हुए हैं। शुक्रवार को नवनर्वाचित चेयरमैन विकास सिंह नगर पंचायत कुमारगंज के सभागार में 13 सभासदों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार जयसवाल द्वारा दिलाई जाएगी। विकास सिंह छोटू ने राजनीति में अपनी अच्छी पकड़ रखने वाले एवं दलितों का मसीहा बताने वाले प्रत्याशियों को अच्छे मतों से पराजित कर अपनी जीत हासिल की है।यह जानकारी नगर पंचायत कुमारगंज के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने दी।

About The Author: Swatantra Prabhat UP