आनंद भवन परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय  राजीव गांधी  को उनके चित्र पर कांग्रेस जनों द्वारा दी गई  श्रद्धांजलि ।

 

स्वतंत्र प्रभात।

ब्यूरो प्रयागराज ।


 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री  जितने खूबसूरत थे उनका काम भी उतना खूबसूरत था उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा किया जब हम राजीव जी का स्मरणकरते हैं तो सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति युवाओं की भागीदारी सत्ता में 18 वर्ष का मताधिकार  राजनीति का भ्रष्टाचार खत्म करके सुचिता ले आना इसके अलावा उन्होंने अपना सारा जीवन भारत माता की एकता और अखंडता के लिए दिया।

यह बात राज्यसभा में संसदीय दल के उप नेता प्रमोद तिवारी ने व्यक्त करते हुए कहा इसीआनंद भवन में उनका बचपन बीता इंदिरा जी के गोद में उनके लिए मैं बस इतना ही कह सकता हूं की इस देश को21वीं सदी मेंसशक्त भारत मजबूत भारत ले जाने के लिए जब योगदान याद किया जाएगा तो राजीव गांधी का योगदान हमेशा श्रद्धा के साथ याद किया जाएगा

 अबकी बार प्रधानमंत्री नहीं थे फिर भी देश के प्रति उनका प्रेम था सदैव देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपनी जान तक दे दी आज मैं समस्त कांग्रेस जनों की ओर से मैं विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं आज देश शर्मिंदा है इस बात के लिए जिस सांप्रदायिकता और देश को तोड़ने वाली ताकतों से आप लड़े आज वह देश की सत्ता चला रहे हैं

  इसीलिए हम लोग संकल्प लेते हैं कि देश को आपके सपनों का भारत बनाएंगे कार्यक्रम में सर्व विजय प्रकाश संजय तिवारी सुरेश चंद यादव  सुधाकर तिवारी अरुण तिवारी प्रदीप मिश्रा अंशुमन सुभाष चंद्र पांडे फुजैल हाशमी हरकेश तिवारी किशोरवार्ष्णेय विवेकानंद पाठक उज्जवल शुक्ला प्रभा शंकर मिश्राअनिल पांडेविजय यादव डॉक्टर सत्या पांडे खुश नवेदा फारुकी शीला रावत राकेश पटेल मनोज पासी सोनी मनोज पटेलप्रदीप द्विवेदी अजय श्रीवास्तव इरशाद उल्लाह राजेंद्र दुबे आशीष पांडे बृजेंद्र मिश्रा आज प्रमुख रूप से उपस्थित थे जिन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी को पुष्पांजलि करके श्रद्धांजलि दिया

About The Author: Swatantra Prabhat Desk