बोलेरो और ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत, पांच घायल
मऊ
जिले के कोपागंज थाना के अलीनगर-मझवारा शहीद मार्ग रईसा समीप बारात जा रही बोलेरो ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। एक की मौत सहित पांच गम्भीर रूप से घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया। एक की हालत गम्भीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिए जिसकी रास्ते मे ही मौत हो गई।
बोलेरो सवार विपिन पुत्र स्व लल्लन सिंह 25 वर्षीय, हिमांशु सिंह पुत्र जनार्दन सिंह 21 वर्षीय, प्रिंस सिंह, निवासी जमदरा, बोलेरो चालक फरीद पुत्र अख्तर 45 वर्षीय निवासी शाहपुर, ट्रैक्टर चालक नन्दू राजभर 45 वर्षीय, अच्छेलाल पुत्र जयगोविंद उम्र 18 ,रवि पुत्र रामबचन उम्र 18 निवासी मुहम्मदपुर बनसप्ती गम्भीर रुप से घायल हो गया। ट्रैक्टर पर बैठा रामबचन राजभर पुत्र सुबचन राजभर 50 वर्षीय की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हलधरपुर थाना के जमदरा गांव से बारात लेकर परसुपुर दिघेड़ा जा रही बोलेरो ने शहीद मार्ग रईसा गांव के पास पहुंचे तभी अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई। चालक फरीद जब तक उसे काबू कर पाता इससे पहले बोलेरो सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर होते ही बोलेरो और ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा टूट कर अलग हो गया। बोलेरो सवार में चीख पुकार मच गई और उधर ट्रैक्टर सवार भी चिल्ला पड़े।
आसपास मौजूद राहगीर दौड़कर बोलेरो व ट्रैक्टर के पास पहुंचे। उन्होंने बोलेरो सवार सभी को एक-एक कर बाहर निकाला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर पर सवार रामबचन राजभर की हालत नाजुक देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जिसकी रास्ते मे ही मौत हो गया। दोनों गाड़ियां पुलिस के कब्जे में है।
Comment List