हाई टेंशन तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत

लाइनमैन सहित दो झुलसे

हाई टेंशन तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत

रूद्रपुर, देवरिया।

कोतवाली क्षेत्र के माही गंज स्थित विद्युत उप केंद्र के पास रविवार को 11 बोल्ट का तार जोड़ते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक संविदा लाइनमैन सहित दो लोग झुलस गए। जिसमें से गांव निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह उपकेन्द्र के बगल में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा। जिससे माही गंज गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। संविदा लाइनमैन जितेंद्र कुछ ग्रामीणों को लेकर ठीक कराने पहुंचे। तार खींचते समय ऊपर से गुजर रहे 33 हजार वोल्ट के तार से छूने के वजह से तार खींच रहे जितेंद्र सहित सुमित पटेल और बलराम विश्वकर्मा गंभीर रूप से झुलस गए।

मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में लोग तीनों घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इमरजेंसी पर तैनात चिकित्सक ने सुमित पटेल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मानें तो उस समय सुमित की सांस चल रही थी। अस्पताल पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। कोतवाली प्रभारी उमेश बाजपाई को बीच-बचाव करना पड़ा तब मामला शांत हुआ।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

चिकित्सक ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार वे खतरे से बाहर बताया जाते हैं।

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel