ऑटो चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिकोहाबाद।
भाड़े पर ऑटो करके उसे चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने घटना के मात्र दो घंटे बाद ही ऑटो बरामद कर पकड़ लिया था। पुलिस ने ऑटो चालक की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से ऑटो और उसका मोबाइल बरामद कर शनिवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मक्खनपुर निवासी सलमान ने थाने में तहरीर दी थी कि उसके ऑटो को दो लोग भाड़े पर लेकर शिकोहाबाद आये थे। यहां से उक्त लोगों ने उसके ऑटो को चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑटो को मात्र चोरी की घटना के दो घंटे बाद नसीरपुर के गांव रूधऊ से बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस को एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सलमान का मोबाइल भी बरामद कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी राजेश भगत निवासी रूधऊ को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। वहीं दूसरे आरोपी नीलेश निवासी शंकरपुरी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
Comment List