रेल्वे नेआयोजित किया  शिकायत एवं आई कार्ड कैंप

1720 लाभार्थियों ने लिया कैम्प का लाभ।

रेल्वे नेआयोजित किया  शिकायत एवं आई कार्ड कैंप

 

 


स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।

मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल हिमांशु बडोनी के मार्गनिर्देशन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, प्रयागराज मण्डल  एम के खरे के निर्देशन में प्रयागराज मंडल में कर्मचारियों की सुविधा के दृष्टिगत शिकायत निवारण एवं परिचय पत्र बनवाने हेतु कैंप का आयोजन अलग अलग तिथि में विभिन्न स्टेशनों पर किया जा रहाl 

जिसमें सभी रेल कर्मचारी अपनी कार्मिक/ स्थापना से सम्बंधित शिकायत और आई कार्ड से जुडी शिकायतों का निवारण करा सकते हैं | इसी क्रम में दिनांक 19.05.2023 को चुनार, मानिकपुर, सेण्ट्रल हास्पिटल प्रयागराज, इटावा, शिकोहाबाद, टूण्डला, हाथरस एवं ख़ुर्जा स्टेशनों पर आयोजित कैम्प का रेल कर्मियों ने लाभ उठाया| 

 इसी क्रम में दिनांक 19.05.2023 को आयोजित कैम्प में 1655 लाभार्थियों ने अपनी कार्मिक/ स्थापना से सम्बंधित शिकायत और आई कार्ड से जुडी शिकायतों को दर्ज कराया| चुनार में 75, मानिकपुर में 47, सेण्ट्रल हास्पिटल प्रयागराज में 34, इटावा में 77, शिकोहाबाद में 91, टूण्डला में 1186, हाथरस में 108 एवं ख़ुर्जा में 102 लाभार्थियों ने इस कैम्प का लाभ उठाया

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।