कोख राज हाईवे पर सिपाही को लुटा गया। थरवई थाना छेत्र लूट का सुरच्छित छेत्र।

कोख राज हाईवे पर सिपाही को लुटा गया। थरवई थाना छेत्र लूट का सुरच्छित छेत्र।

 

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

स्वतंत्र प्रभात 

प्रयागराज:।

ज़िले में सिपाहियों से लूट का मामला सामने आया है। कानपुर में तैनात सिपाही छुट्टी में बाइक से शहर आ रहे थे। इसी बीच थरवई थाना क्षेत्र के सिंगरामऊ में बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनसे उनकी बाइक छिन ली। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। घटना की तहरीर थाने में दी गयी है।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

बताते चलें की थरवई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग में आए दिन राहगीरों से लूटपाट की घटनाएँ होती रहती हैं। इस ओर अभी भी ठोस कदम उठाया जाना बाक़ी है। थरवई थाने की पुलिस हाइवे पर गस्ट न करने से रहजनों को पुलिस का भय समाप्त हो गया है।जिससे आए दिन सिंगरामऊ के सामने लूट की वारदात होती है।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel