बदोसराय पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा, भेजा जेल 

जनपद में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए शुरू हुआ खुलासों का दौर

बदोसराय पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा, भेजा जेल 

 

 


बाराबंकी। 

आपको बता दें कि थाना बदोसराय पुलिस ने 2 शातिर ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो डीजे लगाने के दौरान घरों को चिन्हित कर चोरी की घटना को अंजाम देते। इस घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया उन्होने बताया बदोसराय पुलिस ने कसरैला डीह नहर पटरी से अदनान व अमित को गिरफ्तार किया है अभी उसके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात मुबलिग 57000 नगद व चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित दो तमंचा मय कारतूस बरामद किया।

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

 प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 18 मई को मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से बदोसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अदनान पुत्र बब्लू खां निवासी गणेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी व अमित वर्मा पुत्र सहजराम वर्मा निवासी बरोलिया थाना बदोसराय, बाराबंकी को मुख्य रोड कसरैला डीह, नहर पटरी थाना बदोसराय से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से चोरी किये सोने चांदी के जेवरात, 57000 रुपये नकद व चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल सहित 02 अदद तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

 अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 133,135/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 134/2023 धारा 41, 411 भादवि मु0अ0सं0 136/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 41, 411 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगशातिर किस्म के चोर है जो अपने अन्य साथी सैफ (अदनान का भाई) व गांव के सुभाष मिश्रा के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर मौका पाकर चोरी करने का काम करते है। अभियुक्त अमित शादियों में डी.जे. लगाने का काम करता है तथा उसके द्वारा ही डी.जे. लगाने के दौरान घरों को चिन्हित किया जाता है। अभियुक्त द्वारा 12 मई की रात्रि को चिन्हित ग्राम विरैधापुरवा में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

 जिसमें काफी मात्रा में सोने-चाँदी के जेवर व नकदी मिले थे, जिसके सम्बन्ध में धाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 130/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण ने करीब एक महीना पूर्व ग्राम अम्बौर थाना सफदरगंज के कई दुकानों व घरों में चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थाना सफदरगंज में मु0अ0सं0 152/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है, से सम्बन्धित 12000 रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण द्वारा पल्सर मोटर साइकिल को थाना चिनहट जनपद लखनऊ क्षेत्र से व बुलेट को काफी समय पहले जनपद अयोध्या से चोरी कर नम्बर प्लेट को बदलकर प्रयोग में ला रहे थे। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है जल्द ही उनको भी दबोचा जायेगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel