उत्तर प्रदेश विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के  प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत चेयरमैन से की मुलाकात 

उत्तर प्रदेश विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के  प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत चेयरमैन से की मुलाकात 

 


विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की विद्युत चेयरमैन एम देवराज के साथ हुई वार्ता में संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाये जाने पर बनी सहमति


लखनऊ

गुरुवार को राजधानी लखनऊ मे विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र का एक प्रतिनिधि मंडल शक्ति भवन लखनऊ में ऊर्जा निगमों के चेयरमैन एम देवराज से वरिष्ठ मजदूर नेता और महासंघ के अध्यक्ष आर एस राय के नेतृत्व में मिला ।

जिसमें भूपेंद्र सिंह तोमर, मोहम्मद काशिफ, पुनीत राय, रामभूल सैनी, विनोद कुमार, भोला सिंह कुशवाहा, रजनीश शर्मा उर्फ बबलू, चंद्र प्रकाश पांडे,सतीश तिवारी,नरेश विश्वकर्मा, सचिन सिंह, अमित चौबे, कंधु सिंह , अजय , कपिल शर्मा, मुदस्सिर चौहान आदि महासंघ के प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

                  महासंघ द्वारा चेयरमैन एम देवराज आईएएस के साथ हुई लगभग 45 मिनट की वार्ता में संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाये जाने, दुर्घटना बीमा राशि 20 लाख रुपए किए जाने तथा उम्र सीमा 55 वर्ष से 60 वर्ष किए जाने आदि प्रमुख मांगों पर चर्चा के बाद चेयरमैन द्वारा विद्युत आघात से मृतक कर्मियों के परिवार को दिया जा रहा मुआवजा बढ़ाकर 10 लाख रुपया किए जाने पर सहमति देते हुए शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया।साथ ही चेयरमैन ने कहा कि अन्य मुद्दों पर माननीय ऊर्जा मंत्री  ए के शर्मा और शासन के साथ बातचीत के बाद समाधान निकाला जाएगा।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

मीडिया प्रभारी पुनीत राय ने बताया है की महासंघ के नेताओं द्वारा हड़ताल  के कारण नियमित एवं संविदा कर्मचारियों का किया गया उत्पीड़न,वेतन कटौती,निलंबन और सेवा समाप्ति की कार्रवाई को वापस लेने की अपील पर चेयरमैन ने विचार करने का आश्वासन दिया।

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel