शासन प्रशासन भी नहीं हटवा सका खलिहान की जमीन से अवैध कब्जा

तहसील प्रशासन की मिलीभगत के लग रहे आरोप

शासन प्रशासन भी नहीं हटवा सका खलिहान की जमीन से अवैध कब्जा

जहां उत्तर प्रदेश सरकार सहित उच्च न्यायालय तक सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाकर सरकारी जमीनों को खाली कराए जाने को प्रयासरत दिखाई पड़ रहा है लेकिन रिश्वतखोरी के खेल में लेखपाल से लेकर तहसीलदार तक उक्त अवैध कब्जों के मामले पर मौन साधे बैठे हैं

स्वतंत्र प्रभात-
लखीमपुर खीरी ।
 
मामला जनपद खीरी की तहसील सदर का है जहां पर तहसील प्रशासन और अवैध कब्जेदारो के मध्य चल रही गहरी सांठगांठ के चलते सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का खेल बदस्तूर जारी है और जिम्मेदार सब कुछ जानने के बावजूद कुंडली मारे मौन साधे बैठे हैं
 
बताते चलें कि ग्राम पंचायत नरहर के मजरा सिसैया पुरवा का है जहां राजस्व निरीक्षक तत्कालीन क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा खलिहान की जमीन पर गांव के ही कथित लोगों मे नेतराम पुत्र बीरबल प्रकाश पुत्र मूलचंद्र गुड्डू पुत्र मूलचंद आदि लोगों के पक्के निर्माण कराकर स्थाई  कब्जा करवा दिए जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है
 
गौरतलब हो किजो सरकार के आदेशों का पालन कराने में लापरवाही की पुष्टि को काफी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नरहर के मजरा सिसैया पुरवा में रिक्त पड़ी खलिहान की जमीन गाटा संख्या स॰564 रकबा 0.1700 गाटा स॰ 927 रकबा 0.1210 गाटा स॰1151 रकबा 0.4210 पर गांव के ही उपरोक्त दबंगों ने कब्जा कर रखा है लेकिन लेखपाल से लेकर तहसीलदार तक मामला संज्ञान में होने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही न किया जाना इनकी हठ धर्मिता कहें या फिर लापरवाही जो आज तक कब्जा नहीं हटवाया जा रहा है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel