अपहरण कर हत्या करने वाले चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त कार व आला कत्ल बांस का डण्डा बरामद

अपहरण कर हत्या करने वाले चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार

 
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव।
 
थाना आसीवन पुलिस द्वारा अपहरण कर हत्या की घटना कारित करने वाले चार अभियुक्तगण को घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो कार व आला कत्ल एक अदद बांस का डण्डा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
 
 
9 मई को थाना आसीवन क्षेत्रांतर्गत ग्राम जखैला में युवक व युवती निवासीगण कायमपुर  निवरवारा थाना आसीवन जनपद में शव आम के पेड़ से लटके मिले थे। मृतक युवक के परिजन की तहरीर पर थाना आसीवन पर मुकदमा अभियुक्तगण पर पंजीकृत किया गया था।
 
 
जिस पर गुरुवार को उप निरीक्षक स्वदेश कुमार यादव व उप निरीक्षण एजाज अहमद मय हमराह फोर्स द्वारा रसूलाबाद मुशींगज मार्ग के मध्य बनी पुलिया से मुकदमा उपरोक्त में वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्तगण मधुरेश 45 पुत्र स्व० सर्वजीत सिंह, सानू उर्फ रोहित 23 पुत्र राकेश सिंह,
 
सरोज 35 पुत्र स्व० सर्वजीत सिंह, राहुल पुत्र छोटक्के उर्फ राकेश सिंह समस्त निवासी ग्राम कायमपुर निबरवारा थाना आसीवन उन्नाव को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार व एक डण्डा आला कत्ल (बांस का) को ग्राम जखैला के शरीफ के आम के बाग से बरामद किया गया।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel