पडरौना नगर निकाय चुनाव : भाजपा में पिछड़ी अगड़ी में हुआ बंटाधार मिटेगा धुंध
13 को भाजपा के लिए चौकाने वाला होगा परिणाम, टूट जायेगा पिछड़ी अगड़ी का मिथक
नगर निकाय चुनाव 2023
कुशीनगर।
वह एक जीवंत उदाहरण भी है क्यो कि भाजपा द्वारा पडरौना नगर पालिका परिषद में एक पिछड़ी जाति को प्रत्याशी घोषित किया गया तो अप्रत्याशित तरीके से जिस तरह सवर्ण वर्ग दूर हुआ है वह दुर्दर्शी लगा, इस लिए कि व्यक्तिगत हित लाभ को लेकर जातीय धाराओं में जिस प्रकार टकरार पैदा हुआ वह भविष्य में पिछड़ा बनाम अगड़ा दोनों वर्ग को निश्चित रूप से विचार करने की जरूरत है।
क्यों कि इतिहास गवाह है भारतीय जनता पार्टी में पिछड़ी जनता ने अगड़े वर्ग को लोकसभा में अब तक सांसद बनाया हैं फिर भी पिछड़ी जातियों में कोई मलाल नहीं रहा आज एक नगर निकाय चुनाव में पिछड़ी जाति को भाजपा द्वारा टिकट मिल गया तो अगड़ो में इतना दर्द हुआ कि समाज के आईने में जो मलाल दिखा वह लोग भी देख रहे हैं, रही बात वक्त जो गवाही दे रहा है वह विचारणीय प्रश्न है..? ले देकर नगर निकाय चुनाव जैसे भी संपन्न हुआ जो भी परिणाम आए वह पिछड़े वर्ग और सवर्ण वर्ग को स्विकार्योक्ति और पुनर्विचार योक्ति करने की जरूरत है।

Comment List