टूटे गेट वा टूटी बाउंड्री से प्राथमिक विद्यालय के बच्चे असुरक्षित
इतना ही नहीं विद्यालय में अवकाश के बाद में मवेशियों का जमावड़ा रहता है छुट्टा जानवर गंदगी कर विद्यालय परिसर की स्वच्छता को खराब कर देते हैं इसके साथ ही शरारती तत्व अवकाश के समय में विद्यालय में अपना अड्डा जमाए रहते हैं
निंदूरा बाराबंकी ।
हैदराबाद प्राथमिक विद्यालय की गेट वा बाउंट्री टूटी होने से विद्यालय के बच्चे असुरक्षित हैं । अवकाश के समय मैं विद्यालय परिसर में मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है साथ ही बाहरी तत्व भी विद्यालय में नुकसान कर चले जाते हैं विकासखंड निंदूरा के ग्राम पंचायत सिंहतारा के अंतर्गत गांव हैदराबाद के प्राथमिक विद्यालय हैदराबाद की चारदीवारी टूटी होने से विद्यालय पूरी तरह असुरक्षित है बाउंड्री टूटी होने से छुट्टा मवेशी घुस आते हैं जिससे बच्चों के साथ हादसे का अंदेशा बना रहता है ।

इतना ही नहीं विद्यालय में अवकाश के बाद में मवेशियों का जमावड़ा रहता है छुट्टा जानवर गंदगी कर विद्यालय परिसर की स्वच्छता को खराब कर देते हैं इसके साथ ही शरारती तत्व अवकाश के समय में विद्यालय में अपना अड्डा जमाए रहते हैं इन तत्वों की ओर से विद्यालय के फर्श के साथ ही विद्यालय भवन की दीवारों को क्षति पहुंचाया जाता है विद्यालय भवन की दीवारों पर अश्लील शब्द लिख जाते हैं सुबह विद्यालय खुलने के बाद शिक्षक विद्यालय की साफ सफाई कराते हैं बताया जाता है कि विद्यालय में बाउंड्री वाल तो बनाई गई थी मुख्य निकास के लिए गेट लगाने को लेकर जगह छोड़ी गई थी
गेट तो लगा लेकिन कुछ दिनों के बाद गेट वा कुछ दूर तक बाउंड्री वाल टूट गई लोगों की माने तो बाउंड्री वॉल कई सालों से ऐसे ही टूटी पड़ी है लेकिन अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी की इस टूटी बाउंड्री वाल पर नजर नहीं पड़ी है । लोगों के द्वारा बताया गया है की टूटी बाउंड्री वॉल व टूटे गेट की मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों से मांग की गई है

Comment List