अम्बेडकर नगर में सपा ने 7 में से 5 सीटों पर उतारा महिला उम्मीदवार
स्वतंत्र प्रभात-
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है उसके बाद से ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। राजनीतिक पार्टियां अपने जिताऊ उम्मीदवार को मैदान में उतार हरी हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी अम्बेडकर नगर जिले में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है। पार्टी ने इस बार जिले की सात सीटों में से पांच सीटों पर महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है।
*नगरपालिका जलालपुर से खुर्शीद जहां अंसारी को उम्मीदवार बनाया है।
*नगरपालिका टांडा से एजाज अहमद अंसारी उम्मीदवार।
*नगर पंचायत किछौछा से दुर्गावती यादव उम्मीदवार।
*नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज से शमा परवीन उम्मीदवार।
*नगर पंचायत जहांगीरगंज से निर्मला देवी उम्मीदवार।
*नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर से विनोद कुमार प्रजापति को उम्मीदवार बनाया।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जंगबहादुर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है। बता दें कि 3 नगरपालिका और 4 नगर पंचायतों के पद पर जिले में चुनाव गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नौ अप्रैल को राज्य में नगर निकाय चुनाव दो चरण में कराने की घोषणा की जिसके तहत चार और 11 मई को मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी। कुमार ने बताया, "राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे।" उन्होंने बताया कि इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होगा।
गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव में 10 नगर निगमों के महापौर के उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिनमें से छह उम्मीदवार मुस्लिम हैं। बसपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार आगरा नगर निगम से लता, मथुरा से राजा मोहतासिम अहमद, फिरोजाबाद - रुखसाना बेगम, झांसी- भगवान दास फुले, सहारनपुर-खादिजा मसूद, लखनऊ-शाहीन बानो, वाराणसी-सुभाष चंद्र माझी, प्रयागराज- सईद अहमद, मुरादाबाद- मोहम्मद यामीन और गोरखपुर नगर निगम के लिए नवल किशोर नाथानी को उम्मीदवार बनाया गया है।

Comment List