बिहार में कोरोना का कहर, बढ़ी मरीजों की संख्या
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है। राजधानी पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है। वहीं बिहार स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है।
राजधानी पटना बना हॉटस्पॉट-
बिहार में अलर्ट जारी-
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की हैं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने राज्य में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति तथा विभाग द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बिहार सरकार ने बढ़ते कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। बिहार सरकार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रही है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा है।
Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे महेशपुर विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी

Comment List