भू माफिया नहीं कर पाए सरकारी जमीन पर कब्जा

 सोशल मीडिया में  डीएसपी एवं उनके पिता को बदनाम करने की साजिश

भू माफिया नहीं कर पाए सरकारी जमीन पर कब्जा

स्वतंत्र प्रभात- 
 
 
शंकरगढ़ क्षेत्र मे इन दिनों को भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर कब्जा करने में देर नहीं लगाते। नया मामला रानीगंज का है जहां पर भू माफियाओं ने सरकारी अभिलेखों में उत्तर प्रदेश  निर्माण शाखा के नाम से दर्ज है … कई सालों से खाली पड़ी जमीन पर भू माफियाओं की नजर पड़ी हुई थी और उसको कब्जा करने के लिए तहसील प्रशासन को भी अपने पक्ष में शामिल कर लिया जबकि पूर्व मे सरकारी आदेश में जो रिपोर्ट लगाई गई थी उसके अनुसार उस पर कोई भी गैर सरकारी निर्माण कार्य कोई व्यक्ति नहीं करा सकेगा।
 
लेकिन सरकारी आदेश के फैसले को चुनौती देते हुए भू माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके उसमे प्लाटिंग करने का प्लान बनाया। इस बात की खबर रानीगंज निवासी राकेश मिश्रा को लगी और वर्तमान में उनके छोटे पुत्र शिवम मिश्रा सुल्तानपुर में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। इसी मामले पर जब उन्होंने भू माफियाओं को जमीन कब्जा करने से रोका तो दर्जनभर लोगों के साथ में भरत त्रिपाठी पुत्र त्रियुगीनारायण त्रिपाठी निवासी सोनवर्षा ने धमकी देकर उन्हें रास्ते से हट जाने एवं आपत्ति हटा लेने का दबाव बनाया। राकेश मिश्रा द्वारा जब भू माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिरने लगा तों सोशल मीडिया के माध्यम से भू माफियाओं ने उनके परिवार के खिलाफ दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया है।
 
राकेश मिश्रा ने भू माफियाओं के खिलाफ दिए गए शिकायती पत्र एवं साक्ष्यों क़ो दिखाते हुए कहा कि सरकारी जमीन क़ो कब्जा ना कर पाने की वजह से मुझ पर व्यक्तिगत तौर पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो निराधार हैं और सारे सरकारी सबूत भू माफियाओं के खिलाफ हैं इसी वजह से सामाजिक रुप से मेरी छवि धूमिल करने के लिए दुष्प्रचार भू माफियाओं द्वारा कराया जा रहा है। क्यों उनके छोटे पुत्र जो डीएसपी के पद पर सुल्तानपुर में तैनात है उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले इन भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करें एवं भू माफिया अपराधी प्रवित्ती के होने के कारण अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। तथा राकेश मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप भू माफियाओं की चाल है जिससे मुझे रास्ते से हटाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर सकें।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel